बुजुर्ग मतदाताओं के साथ डीएम ने किया संवाद, माला, शॉल और मेडल से किया सम्मानित
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पांच विधानसभा सीटों पर आगामी 3 मार्च को मतदान होना है। जनपद में ज्यादा से ज्यादा मतदान के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को वृद्ध मतदाताओं को माला, शॉल और मेडल देकर सम्मानित किया गया। 102 वर्ष की जनकराजी और 101 वर्ष की तिलवासी को विशेष रूप से धन्यवाद दिया । संवाद एवं संकल्प पत्र का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान प्रतिशत को और भी अधिक बढ़ाने की अपील करते हुए जागरूकता कार्यक्रम में वृद्ध मतदाताओं ने अपने मतदान के अनुभव पर चर्चा करते हुए खुद मतदान करने एवं अपने परिवार आस-पड़ोस ,अपने क्षेत्र के लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के जो सबसे वरिष्ठ मतदाता हैं उनका सम्मान व संवाद किया गया है। जनपद के मतदाताओं से अपील है कि जब वरिष्ठ मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं तो सभी मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करें और शत-प्रतिशत मतदान करें।
अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने भी सभी बुजुर्ग मतदाताओं को धन्यवाद दिया और सभी से 03 मार्च को वोट करने की अपील की। उन्होंने घर की युवा महिलाओं से भी वोट करवाने की अपील बुजुर्गों से की। कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी डी.सी. त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस दौरान स्वीप प्रभारी और जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, समाज कल्याण अधिकारी सविंद्र सिंह, ए.आर. कोऑपरेटिव सविंद्र सिंह, डीपीआरओ के.बी. वर्मा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील